January 16, 2026

इंदौर जैसी घटना से रायपुर को बचाने एक्टिव हुए विधायक और महापौर, 5 घंटे फील्ड में बहाया पसीना

रायपुर। इंदौर में सामने आई स्वच्छता और ड्रेनेज से जुड़ी घटनाओं से सबक लेते हुए रायपुर को किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचाने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आए। रायपुर पश्चिम विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे ने निगम आयुक्त विश्वदीप के साथ रविवार को करीब पाँच घंटे तक फील्ड में रहकर शहर की ड्रेनेज व्यवस्था और डंपिंग यार्ड का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक राजेश मूणत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रायपुर में इंदौर जैसी स्थिति कभी पैदा न हो, इसके लिए अभी से ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसा मास्टर प्लान तैयार किया जाए, जिससे शहर के नालों का एक बूंद भी गंदा पानी खारून नदी में न पहुंचे। खारून को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त बनाना प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए।

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि निरंतर प्रक्रिया है। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम, कचरा प्रबंधन और डंपिंग यार्ड की व्यवस्था को वैज्ञानिक तरीके से मजबूत किया जाएगा। वहीं निगम आयुक्त विश्वदीप ने निरीक्षण के दौरान सामने आई कमियों को जल्द दूर करने और तय समय-सीमा में सुधार कार्य पूरा करने का भरोसा दिलाया।

शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुनियोजित बनाने की दिशा में यह संयुक्त प्रयास आने वाले समय में रायपुर की तस्वीर बदलने की उम्मीद जगा रहा है।