
तेहरान।
ईरान में बीते एक सप्ताह से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों और ‘दंगाइयों’ के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि जहां शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुना जा सकता है, वहीं दंगाइयों से किसी भी प्रकार की बातचीत का कोई अर्थ नहीं है और उन्हें उनकी जगह दिखानी होगी।
86 वर्षीय खामेनेई की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है, जब देश में जारी हिंसक झड़पों में अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यह ईरान में व्यापक विरोध प्रदर्शनों को लेकर सुप्रीम लीडर की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया है, जिसने राजनीतिक माहौल को और अधिक गरमा दिया है।




