January 16, 2026

‘एक दिन कलमा पढ़ने वाली मुस्लिम महिला मुंबई की महापौर बनेगी’, धारावी रैली में बोले वारिस पठान

BMC चुनाव से पहले मेयर पद पर सियासी संग्राम, फडणवीस के बयान पर वारिस पठान का पलटवार

मुंबई:
मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव से पहले मुंबई के मेयर पद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मराठी-हिंदू मेयर बनने के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान ने कड़ा पलटवार किया है।

धारावी में चुनाव प्रचार के दौरान वारिस पठान ने कहा कि,

“एक दिन कलमा पढ़ने वाली मुस्लिम महिला मुंबई की महापौर बनेगी।”

मेयर पद को लेकर दिए गए इन बयानों के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्षी दलों ने इसे ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया है, जबकि समर्थक इसे लोकतांत्रिक अधिकार से जोड़कर देख रहे हैं।

बीएमसी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मेयर पद को लेकर सियासी टकराव और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।