January 17, 2026

कांकेर: एग्री स्टैक की तकनीकी चूक बनी आफ़त, धान बेचने से वंचित आदिवासी किसान पहुंचे कलेक्टर के पास

जिले के ग्राम बारकोट के आदिवासी किसानों को एग्री स्टैक पोर्टल में हुई तकनीकी गड़बड़ी का भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। धान विक्रय के अधिकार से वंचित हुए किसान करीब 150 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय कांकेर पहुंचे और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित किसानों ने बताया कि वे उपार्जन केंद्र संगम के अंतर्गत आते हैं और उनके राजस्व ग्राम का नाम एग्री स्टैक पोर्टल पर पहले “Berkot” दर्ज था। इसी नाम के आधार पर ग्राम के 16 आदिवासी किसानों का पंजीयन किया गया, जिसे पटवारी एवं तहसील स्तर से सत्यापित भी कर दिया गया था।

हालांकि, बाद में पोर्टल में तकनीकी रूप से ग्राम का नाम “Berkot” से बदलकर “Warkot” कर दिया गया। इस बदलाव के बाद किसानों के प्रोफाइल में अचानक “एग्री स्टैक पंजीयन से फार्मर आईडी अपात्र” दिखने लगा, जिससे वे धान विक्रय के लिए अयोग्य घोषित हो गए।

किसानों का कहना है कि यह पूरी तरह प्रशासनिक और तकनीकी त्रुटि है, लेकिन इसका सीधा नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है। समय पर समाधान नहीं होने की स्थिति में किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है।

अब किसान प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि तकनीकी त्रुटि को जल्द सुधारा जाए, ताकि वे अपना धान बेच सकें और उन्हें न्याय मिल सके।