
रायपुर।
वाट्सएप ग्रुप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत को लेकर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने इसे कांग्रेस के अंदरूनी विभाजन का संकेत बताया।
भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है—एक तरफ टीएस बाबा हैं, दूसरी तरफ भूपेश बघेल और तीसरी तरफ चरण दास महंत। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का कोई ठिकाना नहीं है कि वे कब क्या बोल दें। आने वाले तीन वर्षों में और क्या-क्या बयान सामने आएंगे, यह कहना मुश्किल है।




