
कृषि विभाग, किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के दो वर्षों के कार्यकाल को लेकर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने विभागों की उपलब्धियों को विस्तार से साझा किया।
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और “विकसित भारत” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में किसानों को सीधे उनके खातों में कुल 94 हजार 960 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
मंत्री के अनुसार, इस भुगतान से प्रत्येक किसान को औसतन लगभग 3 लाख रुपये का प्रत्यक्ष लाभ मिला है। उन्होंने इसे किसानों की आर्थिक मजबूती की दिशा में सरकार का बड़ा कदम बताया।




