गरियाबंद जिले के मैनपुर में सोमवार को किसानों और जिला प्रशासन के बीच लंबी और अहम बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर भगवान सिंह यूईक, एसपी वेद व्रत सिरमौर्य और जिला कृषि अधिकारी चंदन राय मौजूद रहे। इस दौरान किसान संघर्ष समिति ने एक बार फिर मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग को जोर-शोर से उठाया।
हालांकि, किसानों की इस प्रमुख मांग को पूरा करने में जिला प्रशासन असमर्थ नजर आया। इसके बावजूद किसानों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से प्रशासन और किसान प्रतिनिधियों के बीच कृषक उन्नति योजना के तहत समझौता हुआ।
बैठक में सहमति बनी कि योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये की आय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि यह सहायता किसानों को मौजूदा आर्थिक दबाव से उबारने में मदद करेगी।
किसान संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि जब तक मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन पूरी तरह समाप्त नहीं माना जाएगा। वहीं प्रशासन ने संवाद जारी रखने और आगे भी समाधान निकालने का भरोसा दिलाया है।




