
कोरबा। एसईसीएल के गेवरा खदान क्षेत्र में शनिवार को दो गुटों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते बड़े बवाल में बदल गया। पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। खदान परिसर में हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद केसीपीएल (KCPL) और केके इंटरप्राइजेज (KK Enterprises) के कर्मचारियों के बीच हुआ। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और हाथों से हमला करते नजर आ रहे हैं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खदान क्षेत्र में इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कार्यस्थल पर शांति बनाए रखने को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस और प्रबंधन की ओर से हालात पर नजर रखी जा रही है ताकि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।




