
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही अभी नहीं हुई हो, लेकिन राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने नए चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की बंगाल यात्रा को लेकर एक नया कैंपेन वीडियो जारी किया गया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
जारी वीडियो में फिल्म ‘धुरंधर’ के डायलॉग और गाने का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में अभिषेक बनर्जी को एक आक्रामक और संघर्षशील नेता के रूप में पेश किया गया है, जिसमें उनका चर्चित संवाद “घायल हूं, इसलिए घातक हूं” प्रमुख रूप से उभरकर सामने आता है। वीडियो के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया गया है और उसे लेकर ‘दरिंदा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है।
इस वीडियो को बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के सियासी संदेश और रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी की बंगाल यात्रा के माध्यम से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जाएगा तथा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता के बीच आक्रामक अभियान चलाया जाएगा।
टीएमसी के इस नए कैंपेन वीडियो के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज होने की संभावना है, वहीं विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।




