January 16, 2026

जमुई रेल हादसे के बाद बड़ा एक्शन, आसनसोल DRM हटाई गईं

सिमुलतला रेल हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सख्त रुख अपनाते हुए पश्चिम बंगाल के आसनसोल मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव का तत्काल तबादला कर दिया है। उनकी जगह सुधीर कुमार शर्मा को आसनसोल मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रेलवे ने इस कार्रवाई के जरिए साफ संकेत दिया है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विनीता श्रीवास्तव का कार्यकाल महज पांच महीने का ही रहा।

गौरतलब है कि हाल ही में जसीडीह–झाझा रेलखंड के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिसके कई कोच ब्रिज से नीचे गिर गए थे। इस गंभीर घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।