January 16, 2026

जशपुर में ATM लूट की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस की मुस्तैदी से टली वारदातपूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे नकाबपोश बदमाश, ATM उखाड़कर लूटने का था प्लान

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी चोरी की वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया। कुनकुरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे–43 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम को निशाना बनाने पहुंचे नकाबपोश बदमाशों की पूरी योजना उस समय विफल हो गई, जब गश्त पर निकली पुलिस टीम अचानक मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार चोरों का गिरोह पूरी तैयारी के साथ एटीएम को उखाड़कर नकदी लूटने की फिराक में था। इसी दौरान नियमित पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम की नजर संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी। पुलिस को देखते ही बदमाश मौके से फरार हो गए, जिससे एक बड़ी लूट की घटना टल गई।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ एटीएम लूट की कोशिश नाकाम हुई, बल्कि आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है।