राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में भू-माफियाओं और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बिल्डरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। राजनांदगांव स्थित सत्यम परिवेश कॉलोनी (विस्तार आई.एन.सी.) में विकास अनुज्ञा के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आने के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (T&CP) विभाग ने बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर ली है।
T&CP विभाग द्वारा की गई जांच में कॉलोनी के निर्माण में स्वीकृत नक्शे और निर्धारित नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अब संबंधित कॉलोनी की भवन अनुज्ञा निरस्त करने, अवैध निर्माण सील करने और आगे की सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सिर्फ बिल्डर ही नहीं बल्कि लापरवाही बरतने वाले नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। विभागीय स्तर पर जवाबदेही तय करने की कवायद तेज कर दी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध कॉलोनियों और नियमविरुद्ध निर्माण के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि प्लॉट या मकान खरीदने से पहले संबंधित विभाग से वैधता की पूरी जांच अवश्य करें।




