डोंगरगढ़ और खैरागढ़ के बीच स्थित वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक बार फिर तेंदुए की मौत ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ताजा मामला डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत रानीगंज क्षेत्र का है, जहां एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया।
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते कुछ समय से इसी वन क्षेत्र में लगातार तेंदुओं की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग की ओर से न तो कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है और न ही प्रभावी निगरानी व्यवस्था नजर आ रही है।
लगातार हो रही वन्यजीवों की मौतें विभागीय लापरवाही की ओर इशारा करती हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक दुर्लभ वन्यजीव इस तरह मौत का शिकार होते रहेंगे और जिम्मेदार अधिकारी कब जवाबदेही तय करेंगे।




