
तमनार थाना क्षेत्र के सीएचपी चौक, लिब्रा में धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन और रायगढ़ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और गंभीर अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।
प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, बदसलूकी, अमानवीय एवं निंदनीय व्यवहार, कपड़े फाड़ने, अभद्रता और लूट जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई थीं। इन मामलों में शामिल पांच आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार गहन पतासाजी और दबिश दी जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।




