ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आया रेलवे कर्मचारी, मौके पर मौत

दुर्ग। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास ड्यूटी के दौरान एक रेलवे कर्मचारी (टेक्नीशियन) मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा ड्यूटी के दौरान हुआ, हालांकि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
रेलवे प्रशासन ने मृतक कर्मचारी के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




