January 16, 2026

दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1.31 करोड़ की ऑनलाइन ठगी

बिलासपुर। दोगुनी रकम कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 1 करोड़ 31 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। जालसाजों ने पीड़ित को एक लिंक भेजा, जिसे खोलने के बाद वह ठगी का शिकार हो गया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगों ने निवेश के नाम पर पहले विश्वास जीता और फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली।

पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान और रकम की ट्रेसिंग में जुटी हुई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या निवेश प्रस्ताव से सावधान रहें और बिना जांच-पड़ताल के पैसे ट्रांसफर न करें।