रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “परीक्षा पे चर्चा 2026” के तहत परीक्षा को तनावमुक्त और उत्सव के रूप में मनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पालकों की सहभागिता के मामले में छत्तीसगढ़ ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है।
राज्य से कुल 81,533 अभिभावकों ने पंजीयन कर परीक्षा पे चर्चा अभियान में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई है। यह आंकड़ा न केवल शिक्षा के प्रति पालकों की बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मक वातावरण निर्माण की दिशा में राज्य की मजबूत प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।
“परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के दबाव से मुक्त करना, आत्मविश्वास बढ़ाना और अभिभावकों व शिक्षकों को बच्चों के साथ सहयोगी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। छत्तीसगढ़ में मिले व्यापक समर्थन से यह स्पष्ट है कि राज्य इस उद्देश्य को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहा है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर संतोष जताते हुए कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों की सहभागिता को और अधिक सशक्त किया जाएगा।




