September 10, 2025

पुलिस की प्रताड़ना से युवक ने की आत्महत्या! ग्रामीणों के चक्काजाम के बाद एसपी ने लिया एक्शन, थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद बवाल मचा गया। मृतक माखनलाल यादव (35 वर्ष) की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 130A पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वहीं इस घटना के बाद बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए एसपी ने बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चंड को लाइन अटैच कर दिया है।