September 10, 2025

प्रदेश के एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल में अव्यवस्था : हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, स्वास्थ्य सचिव को पूरी रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के सेंदरी स्थित एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं को लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. मंगलवार को हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई. कोर्ट कमिश्नर राहुल ऋषि और हिमांशु पांडेय की जांच रिपोर्ट में डॉक्टरों के देर से आने और समय से पहले जाने का जिक्र किया गया है. वहीं स्टाफ की कमी, खराब हाइजीन और अपर्याप्त सुविधाओं का भी उल्लेख किया गया. अब कोर्ट ने अगली सुनवाई तक निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.