January 16, 2026

बस्तर में 2025 रहा निर्णायक वर्ष, मुठभेड़ों में 256 माओवादी ढेर, सैकड़ों गिरफ्तार

बस्तर में सुरक्षा बलों के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों से भरा रहा है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने माओवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में बस्तर क्षेत्र में कुल 100 मुठभेड़ें हुईं, जिनमें 256 माओवादी मारे गए। इसके साथ ही 898 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।

इतना ही नहीं, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति का असर यह रहा कि 1573 माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए आत्मसमर्पण किया और पुनर्वास नीति को अपनाया।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन सफलताओं से बस्तर में शांति बहाली की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा है और आने वाले समय में माओवाद के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।