खड़ी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, दो बाइकें भी चपेट में

बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमहाटोला में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के सामने खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल घायलों और नुकसान की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




