January 16, 2026

बालोद: रोवर-रेंजर जंबूरी पर सियासत गरम, भूपेश बघेल ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को पटेल समाज के शाकंभरी महोत्सव में शामिल होने बालोद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जंबूरी कार्यक्रम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है और वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोजन के नाम पर नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बालोद जिले के मालीघोरी में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के पहले ही करा दिए गए, जो सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन है।

भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि जनता के पैसे का इस तरह दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, इस आरोपों पर अब तक सरकार या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।