January 16, 2026

भय से भविष्य की ओर: छत्तीसगढ़ की साय सरकार में बस्तर की नई पहचान बनी ‘बस्तर ओलंपिक’


बस्तर ओलंपिक 2025 ने बस्तर क्षेत्र की पहचान को नए सिरे से गढ़ने का काम किया है। बस्तर ओलंपिक सिर्फ पदक और प्रतियोगिता तक सीमित न रहकर, शांति, सद्भावना, समावेशन और विकास का ऐसा मंच बना है, जिसने देश-दुनिया को यह संदेश दिया कि खेल समाज को जोड़ने की सबसे सशक्त भाषा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित यह महाआयोजन राज्य के रजत जयंती वर्ष में बस्तर की नई पहचान बनाने वाला साबित हुआ।