January 16, 2026

महिला बीएलओ पर जूते से हमला, स्पेशल ऑब्जर्वर को भी भीड़ ने घेरा

SIR के दौरान बवाल, चुनाव आयोग सख्त—डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के दो जिलों में SIR के दौरान हिंसा और विरोध की घटनाएं सामने आई हैं, जिस पर चुनाव आयोग ने कड़ी नाराजगी जताई है।

पहला मामला हुगली जिले का है, जहां SIR के दौरान एक महिला बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर ‘बांग्लादेशी नागरिक’ के रूप में चिन्हित किया। आरोप है कि इससे नाराज आरोपी और उसके परिजनों ने महिला बीएलओ पर जूते से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

दूसरी घटना दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट की है, जहां SIR के सिलसिले में पहुंचे स्पेशल ऑब्जर्वर सी. मुरुगन को विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।

दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को पत्र लिखकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने SIR के दौरान चुनाव कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चुनाव आयोग का कहना है कि संवैधानिक प्रक्रिया में बाधा और चुनाव कर्मियों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।