January 17, 2026

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, NIT रायपुर को मिली STREE परियोजना की मंजूरी

ग्रामीण भारत में महिला सशक्तिकरण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR) ने एनआईटी रायपुर को STREE परियोजना स्वीकृत की है। यह परियोजना महिलाओं की आर्थिक वृद्धि के लिए तकनीकी संसाधनों के माध्यम से कौशल विकास पर केंद्रित है।

इस परियोजना की स्वीकृति को लेकर 4 जनवरी को नई दिल्ली में हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

STREE परियोजना का क्रियान्वयन एनआईटी रायपुर फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (NITRRFIE) के माध्यम से किया जाएगा। यह पहल भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की A2K+ योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास एवं उपयोग कार्यक्रम (TDUPW) के तहत समर्थित है।

परियोजना के लिए 36 माह की अवधि में 90 लाख रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में महिला कौशल उपग्रह केंद्रों की स्थापना करना है, जहां आगामी तीन वर्षों में 300 ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी और उद्यमिता से जुड़ा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस परियोजना से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है।