
तमनार में धरना प्रदर्शन के दौरान महिला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों से मारपीट और बदसलूकी के मामले में रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का शहर में जुलूस निकाला गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसे आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में लंबे समय से जमा आक्रोश खुलकर सामने आया।
मुख्य आरोपी को हेमू कालानी चौक से शहर में घुमाया गया। इस दौरान आरोपी के मुंह पर कालिख पोती गई और उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई। जुलूस के दौरान पटाखे भी फोड़े गए, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
पुलिस का कहना है कि महिला अधिकारी और पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट को गंभीरता से लिया गया है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




