
रायपुर:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ने चिकित्सा जगत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने एक 40 वर्षीय मरीज की जान बचाते हुए ‘स्पॉन्टेनियस कैरोटिड आर्टरी रप्चर’ (SCAR) का सफल ऑपरेशन किया है।
यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला है और इसे दुनिया के दुर्लभतम मामलों में से एक माना जा रहा है। समय पर की गई इस जटिल सर्जरी से मरीज की जान बच सकी, जिसे चिकित्सा विशेषज्ञों ने बड़ी सफलता बताया है।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, SCAR जैसी स्थिति में मरीज की जान मिनटों में खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने त्वरित निर्णय लेते हुए अत्यंत जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
इस उपलब्धि के बाद अंबेडकर अस्पताल को न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल रही है।




