
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के दौरान राज्य में दाल और तिलहनी फसलों की खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) लागू करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर दाल एवं तिलहन फसलों की खरीदी का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि इससे किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलेगा और फसल बिक्री को लेकर उनकी चिंता कम होगी।
राज्य सरकार अब केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार खरीदी की प्रक्रिया, एजेंसियों की नियुक्ति और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देगी।




