January 16, 2026

रायपुर: बच्चा चोरी के शक में महिला से मारपीट, खम्हारडीह थाना क्षेत्र का मामला

रायपुर:
राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पार्वती नगर इलाके में बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने एक महिला को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की।

घटना सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि महिला मोहल्ले से एक बच्चे को उठाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने महिला को घेर लिया।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।