रायपुर। राजधानी रायपुर में ठगों ने सीआरपीएफ अफसर बनकर एक होम्योपैथिक डॉक्टर से 4 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने कैंप के जवानों की जांच और इलाज कराने के नाम पर संपर्क किया और सरकारी भुगतान के लिए बैंक अकाउंट वेलिडेशन जरूरी बताकर पासवर्ड समेत अन्य गोपनीय जानकारियां हासिल कर लीं।
इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर के दो बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर दूसरे खाते में भेज दी। यह घटना करीब सवा महीने पहले की बताई जा रही है, जिसकी शिकायत अब दर्ज कराई गई है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाल रही है और ठगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को बैंक पासवर्ड, ओटीपी या निजी जानकारी साझा न करें, चाहे वह खुद को किसी सरकारी विभाग का अधिकारी ही क्यों न बताए।




