पंडरी थाना क्षेत्र की घटना, शिनाख्त के प्रयास जारी
रायपुर। मोवा रेलवे ट्रैक के पास रविवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सूचना मिलने के बाद पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है और मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।




