January 17, 2026

रायपुर: संवाद ऑडिटोरियम में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विभागीय उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर रखी बात

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज नवा रायपुर स्थित संवाद ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग की पिछले दो वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी साझा की।

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री राजवाड़े ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और समाज के कमजोर वर्गों के समग्र कल्याण और सशक्तिकरण की रही है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभाव, सेवाओं के विस्तार और भविष्य में किए जाने वाले सुधारात्मक कदमों पर भी प्रकाश डाला।

मंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी बनाया जाएगा।