January 16, 2026

रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक पुलिस से मारपीट, थाने तक घसीटा मामला… 10 दिन बाद भी आरोपी फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन पर नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने पहुंची ट्रैफिक पुलिस टीम पर स्टेशन परिसर में उपद्रवी भीड़ ने हमला कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि हमलावर गंज थाना परिसर के भीतर घुसकर भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगे।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गंभीर घटना को 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे राजधानी में खाकी के इकबाल और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। हालांकि, घटना के इतने दिन बाद भी ठोस कार्रवाई न होना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।

घटना के बाद से पुलिसकर्मियों में भी नाराजगी देखी जा रही है, वहीं आम नागरिकों में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।