छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक भर्ती 2023 को लेकर डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) योग्यता धारक अभ्यर्थियों का आंदोलन अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। न्यायालयीन आदेशों के पालन और रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी 24 दिसंबर 2025 से राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
अनशन के 11वें दिन स्थिति चिंताजनक हो गई है। आंदोलन में शामिल 100 से अधिक अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना सामने आई है, जिनमें से कई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मामले में अब शासन की भूमिका और त्वरित निर्णय को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।




