
कवर्धा। बिहार की राजधानी पटना में 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल, भूटान और श्रीलंका की टीमों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच भारतीय टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी देशों को पछाड़ा और शीर्ष स्थान हासिल किया।
भारत की इस जीत से देश और राज्य में खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।




