January 16, 2026

2026 में विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, निशाने पर 4 बड़े कीर्तिमान

क्या सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा?

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से भारत में तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के साथ ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2026 ऐतिहासिक बनने की पूरी संभावना है।

टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। इस दौरे के बाद भारतीय टीम सीधे ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी।


2025 रहा कोहली के लिए यादगार साल

साल 2025 विराट कोहली के करियर का यादगार अध्याय रहा।

  • RCB के साथ पहली बार IPL खिताब
  • टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीत
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल के अंत में दो शतक

शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली अब 2026 में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।


2026 में कोहली के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड

🔹 1. इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन

विराट कोहली के नाम फिलहाल 27,975 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें सिर्फ 25 रन की जरूरत है।

अगर कोहली यह आंकड़ा छूते हैं, तो वह

  • तीसरे बल्लेबाज बनेंगे
  • उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34,357) और कुमार संगकारा (28,016) ने किया है।

🔹 2. सबसे तेज़ 28,000 रन बनाने का रिकॉर्ड

कोहली ने अब तक 623 पारियों में 27,975 रन बनाए हैं।

  • सचिन तेंदुलकर: 644 पारियां
  • कुमार संगकारा: 666 पारियां

अगर कोहली आगामी तीन वनडे में 28,000 रन पूरे करते हैं, तो वह सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे


🔹 3. IPL में 9,000 रन

आगामी IPL सीजन में कोहली को 9,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 339 रन चाहिए।

  • अब तक IPL में: 8,661 रन (259 पारियां)
  • IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

पिछले तीन IPL सीजन में कोहली हर बार 600+ रन बना चुके हैं।


🔹 4. वनडे क्रिकेट में 15,000 रन

कोहली फिलहाल वनडे में

  • 14,557 रन (296 पारियां)
  • औसत: 58.96
  • स्ट्राइक रेट: 93.65

15,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ 443 रन और चाहिए।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बनेंगे—
पहले नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर (18,426 रन)