January 17, 2026

सरकारी राशन दुकान से 70 क्विंटल चावल गायब, जांच के आदेश

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के ग्राम मूंगवाल में सरकारी राशन दुकान से 70 क्विंटल चावल गायब होने का मामला सामने आया है। यह चावल सोसाइटी के माध्यम से राशन कार्डधारी हितग्राहियों को वितरण के लिए निर्धारित था।

जानकारी के अनुसार, दुकान के सेल्समैन के पास चावल वितरण से संबंधित कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। चावल के गबन की सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दी जा चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है।

कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है। फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है और संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।