January 16, 2026

अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार–2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को तीन शील्ड, दो अधिकारी सम्मानित

नई दिल्ली। भारतीय रेल द्वारा आयोजित 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार–2025 समारोह का आयोजन 9 जनवरी 2026 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि), द्वारका में किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

इस प्रतिष्ठित समारोह में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी और एक कर्मचारी को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार–2025 प्रदान किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को तीन प्रतिष्ठित शील्ड भी मिलीं।

इन रेलकर्मियों को मिला अति विशिष्ट सम्मान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से सम्मानित रेलकर्मियों में—

  • दिलीप सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर
  • सांध्य प्रदीप चौबे, स्टेशन अधीक्षक, रायपुर

शामिल हैं, जिन्हें रेल मंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया।

दिलीप सिंह को रेल संचालन, संरक्षा और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया। उनके प्रयासों से परिचालन प्रक्रियाओं में आधुनिकता, पारदर्शिता और दक्षता को मजबूती मिली है।

वहीं सांध्य प्रदीप चौबे को नया रायपुर में HPCL गति शक्ति कोचिंग टर्मिनल की न्यूनतम व्यवधान के साथ सफल कमीशनिंग सहित रेल संचालन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिलीं तीन शील्ड

उत्कृष्ट सामूहिक प्रदर्शन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को—

  • ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड,
  • रेल मदद शील्ड,
  • उत्कृष्ट गुणवत्ता (वर्कशॉप) शील्ड – मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर

प्रदान की गईं।

इस अवसर पर तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। रेल मंत्री द्वारा यह सम्मान महाप्रबंधक को प्रदान किया गया।

यह उपलब्धि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उच्च परिचालन दक्षता, गुणवत्ता-उन्मुख कार्यसंस्कृति और यात्री-केंद्रित सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और भारतीय रेल के सुरक्षित व कुशल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करती है।