
रायपुर/अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की सरेआम हत्या के सनसनीखेज मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाने की प्रक्रिया जारी है।
शादी समारोह में की गई थी हत्या
यह घटना 4 जनवरी को अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट मैरिज पैलेस में हुई थी। सरपंच जरमल सिंह एक शादी समारोह में लड़की पक्ष की ओर से शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान दो बदमाश उनके पास पहुंचे और पीछे से सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
CCTV में कैद वारदात
मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी बिना चेहरा ढके, पिस्टल छिपाकर धीरे-धीरे सरपंच के पास पहुंचते हैं। खाना खाते समय एक आरोपी ने पीछे से सीधे सिर में गोली मार दी और दोनों मौके से फरार हो गए।
पहले भी हो चुके थे हमले
पुलिस जांच में सामने आया है कि सरपंच जरमल सिंह पर पहले भी तीन बार जानलेवा हमले हो चुके थे, लेकिन वे बच गए थे। इस बार हमलावरों ने भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम में बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया।
सोशल मीडिया पोस्ट से सनसनी
हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें डोली बल, प्रभ दासुवाल, अफ्रीदी तूत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे और पवन शौकीन नामक लोगों ने वारदात की जिम्मेदारी लेने का दावा किया। पुलिस इन दावों की सत्यता की जांच कर रही है।
रायपुर में छिपे थे आरोपी
वारदात के बाद आरोपी पंजाब से फरार होकर रायपुर में छिपे हुए थे। तकनीकी इनपुट और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पंजाब पुलिस ने रायपुर पुलिस के सहयोग से सुखराज और कर्मवीर नामक दोनों शूटरों को राजेंद्र नगर स्थित ऋषभ अपार्टमेंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पंजाब ले जाने की तैयारी की जा रही है, जहां उनसे हत्या के पीछे की साजिश और अन्य आरोपियों को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।





