रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। रायपुर पहुंचने पर रणदीप हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति, फिल्मों और विकास की खुलकर सराहना की।
रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह पहले भी छत्तीसगढ़ को एक्सप्लोर कर चुके हैं। यहां बन रही फिल्में स्थानीय भाषा और संस्कृति को करीब से समझने का बेहतरीन माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति बेहद समृद्ध है। लोगों के मन में नक्सल समस्या को लेकर जो भ्रम है, वह पूरी तरह सही नहीं है। राज्य में अब काफी विकास हुआ है और हालात तेजी से बदल रहे हैं।
‘वीर सावरकर’ को बताया सबसे प्रेरणादायक फिल्म
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म वीर सावरकर को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर अच्छे से अच्छा और बुरे से बुरा किरदार निभाना एक बड़ी चुनौती होती है। अलग-अलग भूमिकाओं में खुद को ढालना ही अभिनय की असली कसौटी है। रणदीप ने वीर सावरकर को अपने करियर की सबसे प्रेरणादायक फिल्म बताते हुए कहा कि इस फिल्म ने उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर बहुत कुछ सिखाया।
फिटनेस को बताया काम का अहम हिस्सा
अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में रहने वाले रणदीप हुड्डा ने फिटनेस पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि फिट रहना उनके काम का हिस्सा है और इसके लिए लक्ष्य तय करना बेहद जरूरी होता है। शरीर बेशकीमती है और इसका ध्यान रखना हर इंसान की जिम्मेदारी है।
इस दौरान मौजूद मंत्री राजेश अग्रवाल के साथ मजाकिया अंदाज में रणदीप ने कहा कि अगर उन्हें मंत्री को फिट बनाना हो, तो वह उन्हें एक कमरे में बंद कर देंगे और खाने को कुछ नहीं देंगे। इस हल्के-फुल्के मजाक पर कार्यक्रम में मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे।
रणदीप हुड्डा की रायपुर यात्रा और छत्तीसगढ़ को लेकर उनकी सकारात्मक टिप्पणी ने एक बार फिर राज्य की सांस्कृतिक और फिल्मी संभावनाओं को राष्ट्रीय मंच पर उजागर किया है।





