January 16, 2026

धमतरी में राज्य स्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली 2026 का आयोजन, 10 से 24 जनवरी तक 8999 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि भारतीय सेना की राज्य स्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली 2026 का आयोजन इस वर्ष धमतरी में किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय (ARO) रायपुर के तत्वावधान में यह भर्ती रैली 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में आयोजित होगी।

इस राज्य स्तरीय भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के कुल 8,999 पुरुष अग्निवीर अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली के आयोजन से धमतरी जिला प्रदेशभर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का प्रमुख केंद्र बन गया है।

युवाओं को मिल रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर जिले के युवा उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं। इंडोर स्टेडियम में प्रतिदिन निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है, जहां अभ्यर्थी दौड़, शारीरिक फिटनेस और अन्य आवश्यक मानकों की तैयारी कर रहे हैं।

10 से 19 जनवरी तक जिलावार भर्ती प्रक्रिया

सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 10 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक जिलावार कॉल-अप आधारित भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसके लिए कॉल-अप सूची पहले ही जारी की जा चुकी है।

जिलावार भर्ती कार्यक्रम

  • 10 जनवरी: सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर, जीपीएम
  • 11 जनवरी: बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, एमसीबी
  • 12 जनवरी: बालोद
  • 13 जनवरी: बालोद, बस्तर, नारायणपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर
  • 14 जनवरी: जांजगीर-चांपा, कबीरधाम
  • 15 जनवरी: बिलासपुर, सक्ती
  • 16 जनवरी: रायगढ़, कोरबा, बालोदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद
  • 17 जनवरी: खैरागढ़, दुर्ग
  • 18 जनवरी: दंतेवाड़ा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, मुंगेली
  • 19 जनवरी: धमतरी, बेमेतरा

CEE उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भर्ती

यह भर्ती रैली ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) में सफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। भारतीय सेना द्वारा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित CEE में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही इस रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य चयन प्रक्रियाओं में शामिल होंगे।

योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड Join Indian Army वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और ई-मेल के माध्यम से भी भेजे गए हैं।

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दस्तावेज

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में अंकित तिथि और समय पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। साथ में लाने वाले दस्तावेज—

  • रैली एडमिट कार्ड
  • 8वीं, 10वीं, 12वीं व स्नातक की अंकसूचियां
  • स्थानीय निवास व जाति प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • NCC/खेल/ITI/ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो)
  • रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

परिवहन किराया तय, अधिक वसूली पर कार्रवाई

अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा के लिए किराया दरें तय की गई हैं—

  • बस स्टैंड से इंडोर स्टेडियम: ₹20
  • घड़ी चौक से इंडोर स्टेडियम: ₹20
  • अंबेडकर चौक से इंडोर स्टेडियम: ₹10

जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान ने स्पष्ट किया है कि तय दरों से अधिक किराया वसूलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम

जिला प्रशासन द्वारा भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, परिवहन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे दलालों से सावधान रहें, क्योंकि भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता आधारित है।

राज्य स्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली के आयोजन से धमतरी जिला न केवल प्रशासनिक कुशलता का परिचय दे रहा है, बल्कि प्रदेश के हजारों युवाओं के राष्ट्रसेवा के सपनों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत मंच भी प्रदान कर रहा है।