January 17, 2026

अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड का असर: 10 जनवरी तक बंद रहेंगी प्राथमिक शालाएं, डीईओ ने जारी किया आदेश

अंबिकापुर |
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले की सभी प्राथमिक शालाएं 10 जनवरी तक बंद रहेंगी। इस अवधि में शिक्षक और स्टॉफ स्कूल आएंगे, लेकिन छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।

दरअसल, मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। सुबह और देर शाम शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

शिक्षा विभाग का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। ठंड की स्थिति सामान्य होने पर आगे की सूचना अलग से जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से अंबिकापुर समेत पूरे सरगुजा संभाग में ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ है। सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिल रहा है।

अब अभिभावकों को राहत मिली है, वहीं प्रशासन लगातार मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।