January 16, 2026

अंबिकापुर में फर्जी लोन मामले पर किसानों का प्रदर्शन, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बोले—EOW को सौंपी जाएगी जांच

अंबिकापुर।
किसानों के नाम पर फर्जी लोन और बड़े पैमाने पर गबन के मामले को लेकर अंबिकापुर में किसानों ने प्रदर्शन किया। इस बीच अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

केदार गुप्ता ने बताया कि हाल ही में किसानों के नाम से फर्जी लोन लेकर लगभग 43 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में सहकारी अधिनियम की धारा 64 के तहत कार्रवाई की जाएगी और गबन में शामिल सभी लोगों पर इसी प्रावधान के अंतर्गत कठोर कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि गबन से जुड़े सभी मामलों की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) को सौंपी जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है, चाहे उसका पद या पहचान कुछ भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

किसानों के प्रदर्शन को लेकर अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पूरे मामले की पारदर्शी जांच की जा रही है।

इस दौरान केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के समय बारदाना और चौथी किस्त को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के पास मजबूत ट्रांसफर सिस्टम है, जिसके तहत प्रदेश में लगभग 2000 करोड़ रुपये का भुगतान सुचारू रूप से किया जाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों की सेवा पहले भी की गई है और आगे भी उनके हित में काम जारी रहेगा, वहीं गबन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।