बालोद।
9 से 13 जनवरी तक बालोद जिले में आयोजित होने वाले ‘जंबूरी 2026’ कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने आयोजन से पहले ही कार्य शुरू होने का आरोप लगाते हुए इसे भ्रष्टाचार करार दिया है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ईओडब्ल्यू (EOW) और एसीबी (ACB) में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
🗣️ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
“छत्तीसगढ़ सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। यदि आवश्यकता पड़ी तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।”
उन्होंने कहा कि जंबूरी कार्यक्रम की मेजबानी छत्तीसगढ़ को करनी है, ऐसे में कुछ कार्य योजना के तहत पहले या बाद में शुरू होना सामान्य प्रक्रिया है।
“कार्यक्रम अभी हुआ ही नहीं है, ऐसे में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता।”
🏛️ विधायक पुरंदर मिश्रा का पलटवार
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि
“शिकायत करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है, चाहे मामला सही हो या गलत। यह मामला सेंट्रल का है, स्टेट सरकार का नहीं।”
उन्होंने कहा कि
“कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, उनके कई नेता और अधिकारी जेल में हैं।”
🏥 सरोना में खुलेगा 100 बिस्तरों का अस्पताल
मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि सरोना में 100 बिस्तरों का अस्पताल जल्द शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि:
- रायपुर पश्चिम
- सरोना
- नया रायपुर–आरंग
इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में रोजाना लगभग 600 डिलीवरी कराई जा रही हैं।
🏛️ सचिन पायलट के दौरे पर तंज
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि
“यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। मनरेगा को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है, जबकि अब उसका अपडेटेड वर्जन केंद्र सरकार लेकर आई है।”
वहीं विधायक पुरंदर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि
“सचिन पायलट का पेट्रोल खत्म होता है, तो वे छत्तीसगढ़ आ जाते हैं।”
🧪 हमर लैब भ्रष्टाचार पर मंत्री का बयान
‘हमर लैब’ योजना में भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री जायसवाल ने स्वीकार किया कि
“भ्रष्टाचार हुआ था और आरोपी अधिकारी अभी भी जेल में हैं।”
उन्होंने बताया कि सभी मशीनों की जांच के बाद लैब को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।
👥 चैतन्य बघेल की राजनीति में एंट्री पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की राजनीति में एंट्री को लेकर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि
“कांग्रेस में बाप के बाद बेटा, फिर नाती और फिर पोता आता है। यह पार्टी पूरी तरह परिवारवाद की मिसाल है।”





