January 17, 2026

बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी को केंद्र में मिली पोस्टिंग, स्वास्थ्य मंत्रालय में बने डायरेक्टर

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार ने उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति की अवधि पांच वर्ष अथवा आगामी आदेश तक निर्धारित की गई है।

यह प्रतिनियुक्ति राज्य सरकार की सहमति के बाद दी गई है। वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सोनी इससे पहले दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

आदेश के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा वर्तमान पद से मुक्त किए जाने के तीन सप्ताह के भीतर उन्हें दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।