January 16, 2026

कायाकल्प योजना 2024-25: जिला अस्पताल बलौदाबाजार को प्रदेश में दूसरा स्थान

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन, मरीजों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं और उत्कृष्ट स्वच्छता व्यवस्था के चलते जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। स्वास्थ्य विभाग में इस उपलब्धि को लेकर उत्साह का माहौल है।

प्रदेश में जारी “कायाकल्प – स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25” के परिणामों में जिला अस्पताल बलौदाबाजार ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जिला अस्पताल सूरजपुर 94.9 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा।

🏥 जिले की स्वास्थ्य संस्थानों को मिली बड़ी उपलब्धि

  • 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र — सिमगा, सुहेला, पलारी और लवन — पुरस्कृत
  • 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सम्मानित
  • 66 उप स्वास्थ्य केंद्र को पुरस्कार
  • 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र को मान्यता

👉 पुरस्कार के लिए सभी संस्थानों को मूल्यांकन में 70% से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य था।

🥇 श्रेणीवार प्रदर्शन

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: कटगी — 99.7% अंक (जिले में प्रथम)
  • उप स्वास्थ्य केंद्र:
    • प्रथम — झीपन-एन (97.5%)
    • द्वितीय — सेल
    • तृतीय — ठेलकी
  • शहरी स्वास्थ्य केंद्र: भाटापारा का मेहता नगर केंद्र पुरस्कृत

🗣️ कलेक्टर दीपक सोनी ने दी बधाई

कलेक्टर दीपक सोनी ने कायाकल्प योजना में पुरस्कृत सभी स्वास्थ्य संस्थानों को बधाई देते हुए निर्देश दिया कि भविष्य में भी इसी तरह सुलभ, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता को उपलब्ध कराई जाएं।

🔹 दिल्ली सरकार में नई जिम्मेदारी

गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार द्वारा बुलाया गया है, जहां वे स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

🩺 कायाकल्प योजना क्या है?

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना भारत सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और रोगी-अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत आंतरिक मूल्यांकन के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थानों को लगातार बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है।