January 17, 2026

Balodabazar News: स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने हेलमेट जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

बलौदाबाजार में सड़क सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंत्रियों ने यातायात सुरक्षा की शपथ दिलाई और आमजन से हेलमेट व सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सड़क हादसों में अधिकतर मौतें सिर में गंभीर चोट लगने से होती हैं, जिसे हेलमेट पहनकर रोका जा सकता है। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी भावना गुप्ता, पुलिस अधिकारी, जवान और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। जागरूकता रैली का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।