January 16, 2026

Bastar News Update | बस्तर संभाग की बड़ी खबरें

कटेकल्याण में सरकारी वाहन का दुरुपयोग, नशे में चालक-प्यून से हादसा

दंतेवाड़ा।
कटेकल्याण में प्रशासनिक अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। महिला तहसीलदार की नामांकित सरकारी गाड़ी अंबेडकर पार्क के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय तहसीलदार वाहन में मौजूद नहीं थीं।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार चालक और प्यून नशे की हालत में थे। पूछताछ में दोनों ने बस स्टैंड के पास महुआ शराब पीने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सरकारी वाहन के निजी व गैरकानूनी उपयोग की भी जांच की जा रही है। फिलहाल मामला जांचाधीन है।


गीदम में सत्ता बनाम व्यापार का टकराव, BJP जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप

दंतेवाड़ा/गीदम।
गीदम में बीजेपी जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता पर सराफा व्यापारी चांडकमल सोनी ने दबाव की राजनीति, किराया न देने और मारपीट के आरोप लगाए हैं। व्यापारी का कहना है कि 40 हजार रुपये मासिक किराये की दुकान को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था।
मंगलवार को बातचीत के बहाने बुलाकर मारपीट किए जाने का आरोप है। घटना के बाद सराफा व्यापारी बड़ी संख्या में गीदम थाने पहुंचे और FIR की मांग की।
वहीं संतोष गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को साजिश का शिकार बताया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सुकमा जिला अस्पताल में एक्स-रे व्यवस्था चरमराई

सुकमा।
जिला अस्पताल में पिछले चार महीनों से एक्स-रे फिल्म उपलब्ध नहीं है। मरीजों को मोबाइल से खींची गई फोटो के रूप में रिपोर्ट दी जा रही है। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं, वे बिना रिपोर्ट के लौटने को मजबूर हैं।
हर महीने 100 से 200 एक्स-रे होने के बावजूद स्थानीय खरीदी नहीं की गई। डॉक्टर भी धुंधली तस्वीरों के आधार पर इलाज करने को मजबूर हैं, जिससे गलत इलाज का खतरा बढ़ गया है। सिविल सर्जन ने रायपुर से सप्लाई नहीं होने की बात कही है।


गीदम PDS में चूहे का आतंक, दूषित चावल वितरण

दंतेवाड़ा।
गीदम वेयरहाउस से आए चावल में चूहे के मल की पुष्टि होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पोल खुल गई है। कई हितग्राहियों ने चावल लौटाए।
448 कार्डधारियों वाली दुकान में इस तरह का चावल पहुंचना गंभीर लापरवाही दर्शाता है। पहले भी घटिया चावल मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। खाद्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।


नारायणपुर में शव दफन को लेकर परंपरा बनाम अधिकार का विवाद

नारायणपुर।
ग्राम बोरपाल में मतांतरित व्यक्ति के शव दफनाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम समाज की सहमति के बिना परंपरा का उल्लंघन हुआ।
ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए 24 घंटे में समाधान की चेतावनी दी है। स्थिति संवेदनशील बनी हुई है और गांव में तनावपूर्ण शांति है।


जगदलपुर: इंद्रावती नदी में मिली महिला की पहचान

जगदलपुर।
इंद्रावती नदी में मिले महिला के शव की पहचान संगीता कश्यप (32) के रूप में हुई है। वह पूर्व में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में स्टाफ नर्स थीं और मानसिक तनाव के चलते नौकरी छोड़ चुकी थीं।
11 जनवरी को घर से टहलने निकली संगीता वापस नहीं लौटी थीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।