January 17, 2026

कांकेर में शिक्षा विभाग की सख्ती, ज्वाइनिंग नहीं करने पर 38 अतिशेष शिक्षक निलंबित

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले अतिशेष शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जिनमें 29 महिला शिक्षक शामिल हैं।

दरअसल, स्कूलों में शिक्षकों के समुचित समन्वय और संतुलन को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाई गई थी। इस प्रक्रिया में कई शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आए थे। विभाग ने सभी अतिशेष शिक्षकों को जुलाई 2025 तक नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।

इसके बावजूद जनवरी 2026 तक जिले के 39 शिक्षकों ने नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। बार-बार निर्देश और नोटिस जारी किए जाने के बाद भी आदेश का पालन नहीं होने पर शिक्षा विभाग ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की।

आदेश की अवहेलना को लेकर 38 शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी किया गया है। इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है और शिक्षकों के बीच चर्चा का माहौल बना हुआ है।