January 17, 2026

कांग्रेस ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक किए नियुक्त, भूपेश बघेल असम के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बने

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने इस साल होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इस क्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को केरल विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पार्टी नेतृत्व ने इन नियुक्तियों के जरिए चुनावी तैयारियों को मजबूत करने और संगठनात्मक समन्वय को बेहतर बनाने की कोशिश की है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, नियुक्त पर्यवेक्षक संबंधित राज्यों में संगठन की रणनीति, उम्मीदवार चयन और चुनावी अभियान की निगरानी करेंगे। पार्टी का मानना है कि अनुभवी नेताओं की जिम्मेदारी तय करने से आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।